India detected 72,049 cases and 986 deaths due to Covid-19 in the 24 hours ending 9 am Wednesday. This takes the country’s tally to 67,57,132, including 9,07,883 active cases, 57,44,694 recoveries and 1,04,555 deaths.Watch video,
भारत समेत दुनियाभारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 67 लाख 57 हजार 131 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 986 मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि 82,203 मरीज़ ठीक हुए हैं.देखें वीडियो
#CoronavirusIndiaUpdate #CoronavirusIndia